लखनऊ।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को ज्ञापन भेज कर पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया को वार्षिक स्थानान्तरण प्रक्रिया से भिन्न मानते हुए अलग करने की माँग की है। प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह व प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने ज्ञापन में लिखा कि परस्परिक स्थानान्तरण में विद्यालयों के मध्य शिक्षक की अदला-बदली होती है तथा छात्र-शिक्षक अनुपात पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। पारस्परिक स्थानान्तरण में विद्यालय संचालन अथवा शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होता है।
प्रदेश संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह ने कहा कि इस प्रकार विद्यालय की अदला-बदली हेतु वर्ष पर्यंत आवेदन माँगे जाएं व स्थानान्तरित शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश या शीतकालीन अवकाश में ही मुक्त करने के प्रतिबंध को समाप्त करने हेतु स्थानान्तरण हेतु जारी शासनादेश में संशोधन किया जाए। उक्त जानकारी प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।