जालौन-उरई ।उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार ने तहसील में आकर अपना पदभार ग्रहण करने के बाद सभी कर्मचारियों का परिचय लिया और आवश्यक निर्देश दिए | तत्पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर पीड़ित को न्याय देने तथा प्रत्येक लाभार्थी को सरकार की योजना का लाभ दिलाए जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे ने जालौन और उरई सदर के उपजिलाधिकारी के कार्य क्षेत्र का बदलाव करते हुए जालौन में तैनात उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को उरई में अतिरिक्त के रूप में रखा तो वहीं उरई सदर मे तैनात हेमंत पटेल को जालौन तहसील की कमान सौंपी। उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने जालौन की कमान संभालते ही सभी अधीनस्थों को सख्त निर्देश जारी कर कहा कि सभी समय से ड्यूटी करें किसी भी प्रकार से लापरवाही न बरते |