आटा-उरई | सरकार की अनुपम भेंट पाकर अरविन्द माधुरी तिवारी महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रफुल्लित हो गए।उन्होंने स्मार्टफोन का समुचित उपयोग कर भविष्य निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी। विद्यार्थियों सर कहा गया कि समय और टेक्नोलॉजी का सदुपयोग ऐसा हो जो खुद और देश के लिए उपयोगी हो।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेडीसी बैंक के चेयरमैन बृजभूषण सिंह ‘मुन्नू’ ने कहा कि जिंदगी में अनुशासन का हर वक्त बड़ा महत्व है। जिंदगी को सही आकार देने के लिए इसकी तैयारी भी मजबूत होनी चाहिए। अपने संस्कारों और अनुशासन को मजबूत रखें। सरकार के इस उपहार से अब ज्ञान छात्रों की मुट्ठी में है।
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्य नारायण वर्मा ने विद्यार्थी वर्ग को उसके कर्तव्य याद दिलाये। कहा कि जो लोग मोबाइल खरीदने की स्थिति में नहीं थे वे लोग अब अपने सपने साकार कर सकते हैं।
प्राचार्य डॉ. राकेश द्विवेदी व्यक्ति जिस भूमिका में हो उसे अपनी भूमिका कर साथ न्याय करना चाहिए। किसी भी कार्य की वास्तविकता को दृष्टिगत रखकर उसका समाधान खोजें और आगे बढ़ने की चेष्टा करें।
इसके पूर्व खुशबू,दिव्या, रेणुका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। साइना और शिफा ने स्वागत गीत के द्वारा अतिथियों का शाब्दिक और भावनात्मक सम्मान किया। समारोह का संचालन दीपिका पोरवाल ने किया। रविवार को स्मार्टफोन वितरण के दौरान 66 विद्यार्थियों को फोन वितरित किया गया। लाभान्वित होने वाले छात्र- छात्राओं में आकांक्षा सिंह, रोशनी, दीक्षा,सोनी देवी,गौरव, भुवनेंद्र, कमलेशी पाल, सरस्वती प्रमुख रहे। इस अवसर पर श्वेता शर्मा, योगेश पांडेय, केके अग्रवाल, अनूप गुप्ता, रक्षा,जूली, प्रीति, रक्षा, रूबी की उपस्थिति रही।