back to top
Sunday, September 8, 2024

जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन और संस्कार जरुरी , विद्यार्थियों से बोले बृजभूषण मुन्नू

Date:

Share post:

 

 

आटा-उरई | सरकार की अनुपम भेंट पाकर अरविन्द माधुरी तिवारी महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रफुल्लित हो गए।उन्होंने स्मार्टफोन का समुचित उपयोग कर भविष्य निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी। विद्यार्थियों सर कहा गया कि समय और टेक्नोलॉजी का सदुपयोग ऐसा हो जो खुद और देश के लिए उपयोगी हो।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेडीसी बैंक के चेयरमैन बृजभूषण सिंह ‘मुन्नू’ ने कहा कि जिंदगी में अनुशासन का हर वक्त बड़ा महत्व है। जिंदगी को सही आकार देने के लिए इसकी तैयारी भी मजबूत होनी चाहिए। अपने संस्कारों और अनुशासन को मजबूत रखें। सरकार के इस उपहार से अब ज्ञान छात्रों की मुट्ठी में है।

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्य नारायण वर्मा ने विद्यार्थी वर्ग को उसके कर्तव्य याद दिलाये। कहा कि जो लोग मोबाइल खरीदने की स्थिति में नहीं थे वे लोग अब अपने सपने साकार कर सकते हैं।

प्राचार्य डॉ. राकेश द्विवेदी व्यक्ति जिस भूमिका में हो उसे अपनी भूमिका कर साथ न्याय करना चाहिए। किसी भी कार्य की वास्तविकता को दृष्टिगत रखकर उसका समाधान खोजें और आगे बढ़ने की चेष्टा करें।

इसके पूर्व खुशबू,दिव्या, रेणुका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। साइना और शिफा ने स्वागत गीत के द्वारा अतिथियों का शाब्दिक और भावनात्मक सम्मान किया। समारोह का संचालन दीपिका पोरवाल ने किया। रविवार को स्मार्टफोन वितरण के दौरान 66 विद्यार्थियों को फोन वितरित किया गया। लाभान्वित होने वाले छात्र- छात्राओं में आकांक्षा सिंह, रोशनी, दीक्षा,सोनी देवी,गौरव, भुवनेंद्र, कमलेशी पाल, सरस्वती प्रमुख रहे।    इस अवसर पर श्वेता शर्मा, योगेश पांडेय, केके अग्रवाल, अनूप गुप्ता,  रक्षा,जूली, प्रीति, रक्षा, रूबी की उपस्थिति रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...