उरई। पूर्व प्रधान मंत्री, पत्रकार और कवि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 14 जिला चैंपियन क्रिकेट लीग का फाइनल मैच एमएसबी इंटर कॉलेज कालपी में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी और वेद व्यास इंद्र क्रिकेट एकेडमी कालपी के बीच सोमवार को खेला जाएगा। जिला क्रिकेट चैंपियन लीग में जिले की रजिस्टर्ड एकेडमी ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया है. सभी टीमों को तीन तीन मैच खेलने का मौका दिया गया। सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया कि इस लीग का फाइनल मैच पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के मौके रखा गया है , मैच में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को चैंपियन ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू, विधायक विनोद चतुर्वेदी, सुरेश निरंजन भईया जी, विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, कालपी वेद व्यास इंद्र क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष इंद्रमणी, टूर्नामेंट कंवीनर कमल सैनी और जिले के खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर जिला क्रिकेट चैंपियन लीग का मुकाबला सोमवार को
Date:
Share post: