back to top
Sunday, September 8, 2024

सदर तहसील का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण , गडबड़ियाँ रोकने को दीं कई हिदायतें

Date:

Share post:

उरई (सू0वि0)।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मण्डी स्थित सदर तहसील का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

तहसील में आये फरियादियों से वार्ता कर संबंधित अधिकारियों से लंबित आवेदनों का निस्तारण कराया। उन्होने तहसील के समस्त पटलों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने न्यायालय तहसीलदार को निर्देशित किया कि समस्त वादों को दर्ज कर समयान्तर्गत वादों का निस्तारण करें एवं अविवादित वादों का समय अंतर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। धारा 34 के प्रकरण में कृषि बैनामा आॅनलाईन प्राप्त होने के बाद आर0सी0सी0एम0एस पोर्टल पर शत प्रतिशत बैनामे को दर्ज किया जाए। उन्होने निर्देशित किया कि धारा 24, धारा 116/117 तथा धारा 80, धारा 67 का समयबद्ध निस्तारण किया जाये, साथ ही निर्देशित किया कि 03 साल व 05 साल से पुराने प्राप्त वादों को प्राथमिकता पर समयनुसार विशेष अभियान चलाकर निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। आय, जाति, निवास का कोई भी प्रार्थना पत्र एक सप्ताह से अधिक और हैसियत प्रमाण पत्र  एवं धारा 24 के प्रकरण गुण दोष के आधार पर एवं दायरा की तिथि के अनुसार क्रम से पैमाइश 02 माह के भीतर लम्बित प्रकरण समयबद्ध वाद निस्तारण करना सुनिश्चित करें। भूमि विवाद में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर गुणदोष के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया कि बंधक, खसरा खतौनी नकल लेने वालों को खतौनी आदि देने में बिलम्ब नही होना चाहिये साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त लेखपालों का समय निर्धारित का नाम अंकित करते हुए सूचना पटपर चष्पा करें जिससे फरियादियों को परेशान न होना पड़े।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सुरेश पाल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...