back to top
Monday, December 2, 2024

सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को दिए ख़ास निर्देश

Date:

Share post:

 

 

 

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा माह जनवरी2024 की समीक्षा बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग एवं संभागीय परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि जनपद में स्थित मार्गो पर लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालको पर लाइसेंस निरस्तीकरण, तेज गति से चलाने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे एवं राष्ट्रीय मार्गो पर ट्रैफिक लेन पर खड़े होने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे कि अचानक होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि मार्गो के किनारे लगे हुए विद्युत पोलो पर रिफ्लेक्टिव टेप या रिफ्लेक्टिव कलर लगाना सुनिश्चित करे जिससे यात्रियों को रात्रि के समय पोल स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो जिससे मार्गो पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि मार्गो पर बने अवैध ढाबो पर गलत तरीके से खड़े वाहनों के चालको पर सख्त कार्यवाही की जाए एवं अवैध ढाबा संचालकों पर भी नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने एन०एच०ए०आई० और लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि मार्गो पर ब्लैक स्पॉट्स के अतिरिक्त ऐसे हॉट स्पॉट्स जहाँ भविष्य में घातक दुर्घटनाओं के होने की संभावना हो उन्हें भी चिन्हित कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे, साथ ही निर्देशित किया कि मार्गो पर अवैध कट का चिन्हांकन कराते हुए उनको बन्द कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आई०एस०आई०/बी०आई०एस० मानक वाले हेलमेट क्रय करने, हेलमेट का सही प्रकार से प्रयोग हेतु आमजनमानस को जागरूक करें। उन्होंने निर्देशित किया कि साईकिल एवं मैनुअल रिक्शा चालकों को रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्टीकर लगाए जाने हेतु आम जनमानस को जागरूक करें, साथ ही मोटरयान चालान विनियम 2017 के बारे में उल्लिखित चालान विनियमो का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करे। उन्होंने पुलिस विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि स्कूली वाहनों, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसे, एम्बुलेन्स एवं सरकारी विभागों में कार्यरत वाहनों की फिटनिस की जांच कर उनके चालको के स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच तथा ड्राइविंग लाइसेंस का परीक्षण नियमित किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि सघन अभियान चलाकर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाई जाए ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...