back to top
Sunday, November 10, 2024

स्व निधि योजना को ले कर जिलाधिकारी ने उरई पालिका के ई ओ को डपटा 

Date:

Share post:

उरई.जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की संचालित योजनाओं के कार्यों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
नगरी विकास अभिकरण के तहत संचालित प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के तहत 22094 आवास स्वीकृत है, आवासों की किस्त की स्थिति पेंडेंसी होने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय किश्त को आवासों को तेज गति से कार्य पूर्ण करते हुए  लाभार्थियों को सीधे डीबीटी के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान  नगर पालिका परिषद उरई की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 4950 लक्ष्य के सापेक्ष 3589 को ऋण वितरण किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी उरई की खराब प्रगति पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए इस योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व पीएम सनिधि योजना के पात्र लाभार्थियों को अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि तीव्र गति से कार्य पूर्ण होते ही तुरंत ही अगली किस्त लाभार्थियों को दी जाए। उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक सामाजिक गतिशीलता, संस्थागत विकास के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह का अधिक से अधिक गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्व: रोजगार योजना के अंतर्गत शहर के गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से कम है उनका स्वयं का रोजगार प्रारंभ करने हेतु अधिकतम 2 लाख का व्यक्तिगत ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, प्रभारी परियोजना अधिकारी  डूडा सहित आदि  मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुनाफ़ाखोरों के स्कूलों को बढ़ावा के लिए सरकारी स्कूलों की बलि

    उरई |  आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय साथियों ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनय करमेरी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट...

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर नवोदितों ने  बाबा साहेब के दर्शन को किया आत्मसात

  उरई | भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत युवा एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में एवं बहुजन महानायक...

*पंचनद मेला महोत्सव 14 नवंबर से ,संगम स्नान 15 को*

        रामपुरा-उरई । उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध एवं पांच नदियों के अनोखे स्थल पंचनद पर सदियों से आयोजित होने...

*किला गेट के सामने मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*

रामपुरा-उरई  । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में किला गेट के सामने संदिग्ध स्थिति में 26 वर्षीय युवक...