जालौन-उरई।
प्रतापपुरा रोड स्थित कान्हा गोशाला में अचानक पहुंचे जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने वहां चाक चैबंद व्यवस्थायें देख गोशाला के संचालन से जुड़े अधिकारियों की पीठ थपथपायी। उन्होंने मुक्त कंठ से उनकी प्रशंसा करते हुये कहा कि यह जनपद की सभी गोशालाओं में सबसे सुंदर और स्वच्छ गोशाला है। इसे माॅडल गोशाला के रूप में प्रस्तुत करके अन्य गोशालाओं को भी इसी प्रकार की व्यवस्था के लिये प्रेरित किया जाये।
उक्त गोशाला में 206 गोवंश पंजीकृत है जिसमें से सिर्फ एक बीमार था जिसके लिये पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे निरंतर गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें और बीमार गोवंश का तत्काल उपचार सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिलाधिकारी ने गोशाला में संचालित बर्मी कम्पोस्ट खाद व बायो गैस गोबर प्लांट भी देखा जो सक्रिय था। बायो गैस से उत्पादित बिजली के जरिये चल रहे जनरेटर से ही गोशाला में हरा चारा काटा जाता है। उन्होंने गोशाला में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने व गोशाला परिसर में छायादार पौधे लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि गोवंशों के लिये नैपियर घास उपयुक्त जमीन पर लगायी जाये जिससे गोवंशों के लिये हरा चारा की कमी न हो पाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सीमा तोमर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।