उरई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने एट में नगर पंचायत के निर्माणाधीन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर संबन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पाया कि इंटरलाॅकिंग के लिये प्रयोग की जा रही टाइल्स अधोमानक हैं और 80 एमएम की टाइल्स की जगह 70 एमएम टाइल्स लगायी जा रही है। उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने रैंम्प की गुणवत्ता और टाइल्स फिनिसिंग सही न होने पर नाराजगी प्रकट की। निर्माण एजेंसी सीएनडीएस को निर्देशित किया कि अगली 5 नवंबर तक बकाया रह गये छोटे छोटे कार्य पूर्ण कराकर नगर पंचायत कार्यालय भवन को हेंड ओवर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को यह निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर के चारों तरफ गुलचीन, मौलश्री, आम, नीम आदि के छायादार पौधे लगाये जायें। उन्होंने निर्माणाधीन बिल्डिंग में शौचालय, रसोई, स्टोर रूम व रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, सीएनडीएस से सर्वेश कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमित सक्सेना, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी आदि मौजूद रहे।