कालपी-उरई | युवाओं को नये उद्योगों को स्थापित करने के लिये प्रेरित करने तथा उद्यमियों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाने का निरंतर प्रयास करने के कारण कालपी का हाथ कागज उद्योग दिनों दिन आगे बढ़ रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश शासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करके स्थानीय उद्यमियों की हौसला अफजाई की है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजा गया प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उद्योगों के विकास के लिए जिला प्रशासन के द्वारा निरंतर प्रयास किए जायेंगे । उन्होंने बताया कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाया जायेगा। कालपी में निर्मित हाथ कागज की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा हाथ कागज को ओडीओपी योजना के तहत शामिल किया गया है | कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अधिकारी तथा उद्यमी मौजूद रहे।