उरई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सला ग्राम समूह पेयजल योजना के ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस योजना में 212 ग्रामों के 48 हजार 9 सौ 49 घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है।
जिलाधिकारी को बताया गया कि ट्रीटमेंट प्लांट के लगभग सभी कार्य हो चुके हैं। अब फिनिसिंग चल रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि फिनिसिंग जल्दी पूर्ण कराने के लिये मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जाये। उधर फिल्टर हाउस में 6 बेड में से 3 बेड ही पूरे हो पाये हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुये कहा कि शेष 3 बेड 9 नवंबर तक पूर्ण कराये जायें। बाउंड्री वाल के कार्य में भी सुस्ती मिली। डीएम ने कहा कि इसमें भी मेन पावर एवं मशीनरी बढ़ाकर कार्य कराये जायें जिससे 15 दिनों में यह काम पूरा हो जाये। सायड डवलमेंट कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने संबंधित की फटकार लगायी और समय पर कार्य की पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा। कार्य की गुणवत्ता की निगरानी हेतु टीपीआई और जल निगम को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अधिशाषी अभियंता जल निगम अंचल गुप्ता, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अमित सक्सेना आदि उपस्थित रहे।