उरई।
पुलिस लाइन में शनिवार को ग्राम चौकीदारों को साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने जनपद के 102 ग्रामों के चैकीदारों को साइकिल प्रदान की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम चैकीदार पुलिसिंग की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उनसे ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक सूचना तंत्र को मजबूत करने में सहयोग मिलता है और पुलिस अपने दायित्व को और बेहतर तरीके से निभाने में सक्षम होती है। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुये शासन चैकीदारों की सुविधा बढ़ाकर उनका मनोबल मजबूत करने का प्रयास करता है।
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने भी पुलिसिंग में चैकीदारों के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से चैकीदार अपने कर्तव्य का और सुगमतापूर्वक निर्वहन कर सकेंगे।