back to top
Sunday, September 8, 2024

डीएम अचानक मेडिकल काॅलेज पहुंचे, मरीजों से लिया फीडबैक

Date:

Share post:


उरई।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार को अचानक राजकीय मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं व उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
जिलाधिकारी अचानक राजकीय मेडिकल काॅलेज जा पहुंचे जिससे मेडिकल काॅलेज स्टाफ में खलबली मच गयी। उन्होंने सर्वप्रथम इमर्जेंसी ओटी, सर्जरी वार्ड, प्लास्टर कक्ष, इमर्जेंसी पंजीकरण कक्ष, ट्रामा सेंटर, न्यूरोलाॅजी, ओपीडी, डिजिटल एक्सरे कक्ष, आर्थो वार्ड, पीडिआ वार्ड आदि का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को आयुष्मान मित्र प्राथमिकता के साथ उपचारित करायें। आयुष्मान मित्र वार्ड में भर्ती मरीजों से वार्ता कर जिनके पास पात्र लाभार्थी होते हुये भी आयुष्मान कार्ड नहीं हैं उन्हें चिन्हित कर मौके पर ही उनके कार्ड बनवायें। उन्होंने कहा कि बिना आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के लिये उचित दर पर उपकरण व दवाइयों के लिये टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाये। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब मेडिकल काॅलेज में पर्याप्त दवायें उपलब्ध हैं तो डाॅक्टरों को कोई जरूरत बाहर की दवा लिखने की महसूस नहीं होनी चाहिये।
इस दौरान प्राचार्य ने 100 बेड, 25 व्हील चेयर, 25 स्ट्रेचर की मांग की और सीएसआर फंड से सीटीएमआरआई के लिये धन की व्यवस्था करने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पत्र के माध्यम से अपनी मांगों को प्रेषित करें जिससे राजकीय मेडिकल काॅलेज में आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति की जा सके।
जिलाधिकारी ने इस दौरान मरीजों से भी फीडबैक लिया। ईईजी मशीन पर उपचार करा रहे मरीज से उसका अनुभव जाना। इस मशीन से मिर्गी, सिर दर्द व मेंटल ग्राफ चेक किया जाता है। इसी तरह भर्ती मरीजों से उन्होंने दवा और उपकरणों के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी के बावत पंूछा। जिलाधिकारी ने मेडिकल काॅलेज परिसर में साफ सफाई ठीक न होने को लेकर नाराजगी प्रकट की।
इस दौरान मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डा. आरके मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा, सीएमएस मेडिकल डा. प्रशांत निरंजन, डिप्टी कलेक्टर राहुल द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...