उरई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान का आज दयानंद वैदिक कॉलेज में शुभारंभ किया। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर इसकी औपचारिक शुरूआत की।
पुनरीक्षण अभियान में मुख्य रूप से 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवकों को वोटर लिस्ट में दर्ज किया जाना है। इसके लिये जागरूकता हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कॉलेज में छात्र छात्राओं को भी संबोधित किया। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निर्वाचन के महत्व को नितांत व्यवहारिक तरीके से बताया। विशेष तौर पर छात्र छात्राओं से कहा कि वे देश का भविष्य हैं और उनका एक एक मत लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट और सक्षम नेतृत्व का चुनाव करने के लिये महत्वपूर्ण है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने इस अवसर पर मत एवं मताधिकार के महत्व को बताते हुये कहा कि मतदाता बनना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र छात्रायें स्वयं भी मतदाता बने और दूसरे लोगों को भी मतदाता बनने के लिये प्ररित करें।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, डीवी कॉलेज के प्राचार्य डा. राजेश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य अनुशासन अधिकारी डा. आदि उपस्थित रहे।
डीएम ने छात्र छात्राओं को वोट की कीमत बतायी, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का डीवी कॉलेज में शुभारंभ
Date:
Share post: