उरई । अन्तर्राष्ट्रीय उच्च रक्तचाप दिवस शनिवार कों मेडिकल कालेज में मनाया गया। अपने रक्तचाप बीपी को सटीक रूप से मापें, इसे नियंत्रित करें, दीर्घायु रहें , ब्लड प्रेशर को सटीकता के साथ कंट्रोल किया जाना चाहिए | इसे कंट्रोल करके आप लंबे समय तक सामान्य रूप से अपना जीवन यापन कर सकते हैं | उच्च ब्लड प्रेशर होने पर इसे नज़र अंदाज़ न करे।
कार्यक्रम प्राचार्य डॉ० आर० के० मौर्या के मार्गदर्शन में और कालेज ऑफ़ नर्सिंग प्रिसिंपल डॉ० रीना कुमारी की देख रेख में आयोजित हुआ ।
यह कार्यक्रम नर्सिंग एवं पैरामेडिकल डिर्पाटमेंट द्वारा मेडिकल कॉलेज के ओ०पी०डी० में किया गया। बचाव के लिए जैसे कि तम्बाखू पर नियंत्रण,शारीरिक गतिविधियों में वृद्धि आदि की सलाह दी गयी । प्राचार्य डॉ आर के मौर्या ने कहा कि ब्लड प्रेशर आकस्मिक मौत का कारणबन जाता है। शारीरिक कार्य, घर का खाना खाने और नियमित व्यायाम से इससे बचा जा सकता है। सीएमएस डा० प्रशांत निरंजन ने बताया कि नमक का सेवन सीमित करें, संतुलित मात्रा में आहार का सेवन करें और व्यायाम, और शराब का सेवन कम करने से रक्तचाप का खतरा कम हो जाता है। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश शर्मा एवं केपल बाला के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कालेज ऑफ़ नर्सिंग की उप प्रधानाचार्या डॉ० उमा महेश्वरी,श्रीमती सुधा स्वामी, श्रीमती स्वति पाटनवाल, नेहा सिंह, भानु शर्मा, दीपक गहलोत, नेहा दीक्षित,भावना, श्रेया शर्मा,केपल वाला,आकाश पाल व पैरामेडिकल,नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया |