उरई । शहर में पहली बार मरीजों को वह सुविधा भी मिलेगी जिसके लिए उन्हें कानपुर झांसी भागना पड़ता है। दूरबीन द्वारा मरीजों का अब इलाज किया जाएगा। पित्ते का ऑपरेशन, अपेंडिक्स, बच्चेदानी गांठ, बच्चेदानी की जांच अब लैप द्वारा हो सकेगी। इसकी जानकारी हॉप हॉस्पिटल के डॉक्टर अदील अंसारी ओर फातिमा अंसारी ने प्रेस वार्ता करते हुए जिले के लोगों को दी। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक दूरबीन विधि से ऑपरेशन नहीं होते थे अब यह सुविधा 24 घंटे उनके अस्पताल पर मिलेगी। सबसे बड़ी बात है कि यह सुविधा आम महिलाओं और पुरुषों को रात में भी मिल सकेगीजो कि जिले में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा | उन्होंने बताया कि दूरबीन से पित्ते के ऑपरेशन अपेंडिक्स बच्चेदानी की गांठ के ऑपरेशन अंडाशय की गांठ के ऑपरेशन और ट्यूब में फंसे हुए बच्चे के ऑपरेशन, नॉर्मल डिलीवरी की सुविधा पहली बार यहां पर मिलेगी । वहीं डॉक्टर फातिमा अंसारी ने बताया कि निसंतान दंपतियों के लिए बच्चेदानी की दूरबीन से जांच, दूरबीन द्वारा बच्चेदानी के अंदर जटिल ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। जटिल प्रेगनेंसी का इलाज भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग और अनाथ बच्चों के लिए निशुल्क इलाज उनके द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर कुछ लोग प्राइवेट में यह इलाज नहीं करवा पाते हैं तो वह जिला पुरुष व महिला अस्पताल में भी यह सुविधा ले सकते हैं। सोमवार से शनिवार तक वह सरकारी अस्पताल में भी इलाज करते हैं।
इमरजेंसी की भी मिलेगी सुविधा
उन्होंने बताया कि अब इमरजेंसी की सुविधा भी 24 घंटे मिलेगी। एक्सीडेंटल मरीजों को देखा जाएगा, पेट में दर्द हो, कहीं से खून आ रहा हो, उल्टी, डायरिया, बुखार, पेशाब में दिक्कत, पेशाब रूक जाना, गैस पास नहीं होना, नॉर्मल डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है।