back to top
Monday, December 2, 2024

सहकारिता मंत्री राठौर को सहकारिता रत्न से सम्मानित होने पर डॉ प्रवीण ने दी शुभकामनाएं

Date:

Share post:

 

लखनऊ | नई दिल्ली में आयोजित इफको के वार्षिक निकाय की बैठक में उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को सहकारिता क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘सहकारिता रत्न’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहकार भारती उत्तर प्रदेश के महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने हर्ष व्यक्त करते हुए सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को  शुभकामनाएं प्रेषित की ।

 

डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कहा, ” जेपीएस राठौर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उनकी दूरदर्शिता और समर्पण ने सहकारिता को एक नई दिशा दी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण हुआ है।”

 

उत्तर प्रदेश में सहकारिता मंत्री के रूप में राठौर ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरुआत की है, जिनसे सहकारी संस्थाओं की स्थिति में सुधार हुआ है और किसानों व ग्रामीणों को अधिक लाभ मिला है। उनके प्रयासों से सहकारी संस्थाओं में पारदर्शिता और कार्यक्षमता बढ़ी है, जिससे सहकारिता आंदोलन को मजबूती मिली है।

 

राठौर के कार्यकाल में सहकारी संस्थाओं के पुनर्गठन, वित्तीय स्थिरता और डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा दिया गया है। उनकी नीतियों के परिणामस्वरूप सहकारी संस्थाओं में स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला है, जिससे स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में हो रहे व्यापक बदलावों का भी प्रतीक है। सहकारी संस्थाएं उनके नेतृत्व में और भी प्रगति की उम्मीद करती हैं।

 

इफको द्वारा प्रदान किया गया यह सम्मान अन्य सहकारी नेताओं और संगठनों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा और सहकारिता के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करेगा। सहकारिता मंत्री राठौर के अथक प्रयासों और उनकी समर्पण भावना को देखते हुए, यह सम्मान वास्तव में उनके योग्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...