उरई । जिला अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई। जिसमें विभिन्न पदों के लिए 46 लोगों ने नामांकन किया। अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान प्रत्याशियों ने जिला जजी परिसर में अपने समर्थकों संग अन्य अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की| मतदान प्रक्रिया आगामी 27 नवम्बर को सम्पन्न करायी जाएगी।
बताते चलें कि जिला जजी परिसर स्थित राजेन्द्र रावत सभागार में सोमवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए भगवत शरण मिश्र, ऋषि कुमार पटेल,राजेश कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन पत्र दाखिल किये । वहीं पंकज खरे व डॉ.साधना त्रिपाठी ने महासचिव पद के लिए, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अशोक कुमार तिवारी, सुमित नारायण तिवारी ने , कोषाध्यक्ष पद के लिए
संतोष कुमार, सौरभ शुक्ला ने नामांकन किया। वही कलेक्ट्रट प्रभारी पद पर रविन्द्र कुमार दुबे , अजय कुमार और इन्द्रजीत सिंह ने नामांकन भरे | कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए तीन, सयुक्त सचिव के लिए पांच अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किये । इस दौरान एल्डर कमेटी के चेयरमैन यज्ञदत त्रिपाठी , वरिष्ठ सदस्य लाजपतराय सक्सेना , अरूण कुमार श्रीवास्तव , श्यामलाल वर्मा , गजमोहन , राजेश चतुर्वेदी भी मौजूद रहे । एड अनंत पाल यादव कोंच, एड नीरज जयपुरिया, एड अरुण बाजपेई, एड धर्मेंद्र सिंह पाल,एड बृजराज सिंह यादव, एड बब्लू सिंह पाल, एड रामशिव यादव, एड शिवम गुप्ता, एड आदर्श परिहार,एड लोकेन्द्र सिंह,एड योगेंद्र सिंह ,एड संजीव, एड वीरू रिछारा, एड मुकेश चुखी,प्रदीप दीक्षित, लालता राजपूत, उमेश चंद्र मिश्रा, मनीष मिश्रा, मोनू गोसाईभी मौजूद रहे।