जालौन-उरई । नगर पालिका के सामने से निकली नाली से जुड़ा नाला, गंदगी के चलते बंद हो गया है। पानी की निकासी ठीक न होने के कारण नाली का गंदा पानी थोड़ी बारिश में ही दुकानों व घरों में भर जाता है। मोहल्ले के लोगों ने समस्या का समाधान कराने की मांग ईओ से की है।
नगर में पानी के निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है। नगर पालिका परिषद के सामने मोहल्ला बापू साहब से निखली नाली का गंदा पानी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के घर के पास से मोहल्ला काशीनाथ के नाले में जाता है। पूर्व जिलाध्यक्ष के घर के पास मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया की सफाई न होने व नाले में गंदगी जमा हो जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नाले व पुलिया की सफाई न होने के थोड़ी बारिश में ही गंदा पानी नगर पालिका के आसपास की दुकानों व घरों में भरने लगता है। अधिवक्ता महेशचंद्र श्रीवास्तव, शिक्षक महेंद्र कुमार भईयाजी, नरेंद्र, अजीत कुमार बताते हैं कि पुलिया व नाला की सफाई न होने के कारण नाली का पानी नहीं निकल पाता है। जरा सी बरसात में नाली उफना जाती है और गंदा पानी सड़क व दुकानों में भरने लगता है। आसपास के निवासियों ने नाले व पुलिया की सफाई कराने की मांग नगर पालिका ईओ से की है।