कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी लोगों के घरों के दरवाजे तक पहुच गया लोग घरों में कैद होकर रह गए अचानक आयी बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने तीन राहत शिविर बनाये है और बाढ़ से घिरे लोगों की हर सम्भव मदद की कोशिश में लग गया।
नगर की रियायशी आबादी के बीच मंगला नाला गुजरा हुआ है जिसके किनारे रहने बसे लगभग ढाई सौ परिवार मोहल्ला गोखले नगर गांधी नगर मालवीय नगर में निबास करते है बीती रात लगातार बारिश होने के कारण मलंगा नाला पानी से उफना गया और पानी नाले से निकलकर कर उक्त तीनों मोहल्लों की गलियों और रास्तों में भर गया जिससे वहां रहे रहे ढाई सौ परिवार घरों के अंदर कैद होकर रह गए वह न तो आ जा पा रहे है और न ही जरूरत का सामान खरीद पा रहे है मलंगा नाले में आई बाढ़ को देखते हुए एसडीएम ज्योति सिंह तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता विधायक मूलचंद निरजंन पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य नायब तहसीलदार जितेंन्द्र सिंह सहित पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बाढ़ गृहस्त इलाकों का दौरा किया और बाढ़ में फंसे लोगों को घरों से बाहर निकलवाया एसडीएम ने बताया कि मलंगा नाले में पानी बढ़ जाने के कारण नगर के तीन मोहल्ले गोखले नगर गांधी नगर और मालवीय नगर में पानी भर गया है करीब सौ परिवार पानी के कारण घरों में फंसे हुए है जिन्हें निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जा रहा है नगर के चौबे पार्क विवाह घर कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज और तहसील के पास स्थित विवाह घर को बाढ़ राहत शिविर में बदल दिया गया है किचिन कम्युनिटी केंद्र को चालू कराया गया है बाढ़ से प्रभावित लोग यहां खाना खा सकते है और शिविर में उनके रहने का इंतजाम कर दिया गया है बाढ़ के पानी को देखते हुए नाव मंगवाई गयी है।