माधौगढ़- उरई.पुलिस की सक्रियता से खोए हुए मोबाइल महज 4 घंटे में ही बरामद कर लिए गए। जिसके बाद उन मोबाइल को कोतवाली में वापिस किये गए।
टेक्नोलॉजी का विकास हुआ तो लोगों को फ़ायदा भी मिला और नुकसान भी हुआ। पहले मोबाइल खोने पर लोग मन मार के बैठ जाते थे कि अब मिलना मुश्किल है। पर टेक्नोलॉजी बढ़ी तो एंड्रॉयड मोबाइल के खोने या चोरी के बाद उनका मिलना आसान हो गया। शाम को शिवम पचौरी पुत्र सुशील कुमार निवासी माधौगढ़ व शिव देवी पत्नी रामकुमार निवासी मिहोनी के मोबाइल गुम हो गए थे। पुलिस में सूचना दी तो इंस्पेक्टर अखिलेश दुबे ने कम्प्यूटर ऑपरेटर हेड कॉन्स्टेबल इरशाद को ज़िम्मेदारी दी। इरशाद ने खोए हुए दोनों मोबाइलों को महज 4 घंटे में रिकवर कर लिया। उसके बाद कोतवाली में दोनों मोबाइल वापिस किये गए। मोबाइल पाकर शिवम ने कहा मुझे लग नहीं रह था कि इतनी जल्दी मेरा मोबाइल मेरे हाथ में होगा लेकिन थाना पुलिस के सहयोगात्मक प्रयासों से मोबाइल का बिना कुछ डेटा डिस्टर्ब हुए मुझे मोबाइल मिल गया।