back to top
Monday, December 2, 2024

आंधी के कारण आधा दर्जन गाँवों की बिजली गुल

Date:

Share post:

 

 

जालौन-उरई । आंधी के कारण ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग व काशीपुरा समेत आधा दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति 60 घंटे से ठप है। बिजली बंद होने के कारण गांव के लोग गर्मी से परेशान हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से की है।

ब्लॉक क्षेत्र. के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग, काशीपुरा समेत आधा दर्जन गांवों में 31 मई की रात करीब 11 बजे अचानक से बिजली चली गई। सुबह तक जब बिजली नहीं आई तो लोगों ने इसके बारे में पता किया। पता चला कि आंधी आने से पेड़ों की टहनियों के बिजली के तारों से टकराने व बिजली के पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। लेकिन 60 घंटे के बाद भी बिजली सही नहीं हो सकी। बिजली आपूर्ति ठप होने से घरों में लगे इंवर्टर डिस्चार्ज हो गए हैं। बिजली न आने के कारण सबमर्सिबल पंप नहीं चल पा रहे हैं जिसके कारण पानी का भी संकट हो गया है। गर्मी के मौसम में बिजली व पानी दोनों सेवाएं बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण राजू दुबे, अमरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, मूलू सिंह कहते हैं कि गर्मी के मौसम में बिजली, पानी न मिलने से बहुत दिक्कत हो रही है। मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गए हैं। इन्वर्टर पहले से ही डिस्चार्ज पड़े हैं। ऐसे में मोबाइल को चार्ज करने के लिए लोगों को आसपास के गांव या जालौन जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है। इस बाबत एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि काम लगातार चल रहा है। कुछ स्थानों पर सोमवार की दोपहर तक बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई है। शाम तक काम पूरा कर होने की उम्मीद है जिसके बाद सभी गांवों में सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...