लखनऊ।
यूपी में एक और आईएएस अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। इसके पहले यूपी कैडर के चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले चुके हैं। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने के कदम के लिये निजी कारणों का हवाला दिया था।
अभिषेक सिंह का नौकरी छोड़ने का मामला अलग है। वे फरवरी 2023 में निलंबित कर दिये गये थे और अभी तक उनका निलंबन जारी था। उनकी पत्नी दुर्गाशक्ति नागपाल भी आईएएस हैं और वर्तमान में बांदा में कलेक्टर के रूप में तैनात हैं।
अभिषेक सिंह के बारे में चर्चा है कि वे सियासत में कूदने के इच्छुक हैं। उनके बारे में कहा जा रहा है कि अगली पारी की शुरूआत करने के लिये उनका इरादा लोकसभा चुनाव लड़ने का है।