उरई l रेल वार्ता के प्रधान संपादक संजय कंचन का लगभग 52 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया l वह अपने पीछे धर्मपत्नी श्रीमती बबीता कंचन तथा एक पुत्र, एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैंl मालूमहो कि प्रधान संपादक संजय कंचन पिछले कई वर्षों से बीपी की बीमारी से जूझ रहे थे l इसका असर उनकी आंखों पर भी हुआ था | लंबी बीमारी के चलते उनका गत दिवस निधन हो गया l उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बबीता कंचन रेल वार्ता अखबार की संपादक और प्रकाशक है l अपने तीखे तेवरों के कारण यह अखबार रेलवे में काफी चर्चित हैl श्री कंचन रेलवे विभाग के स्वास्थ्य विभाग में ओएसके पद पर तैनात थे l उनके निधन पर रेलवे विभाग के कर्मचारी और पत्रकारों ने बैठक कर शोक जताया l झांसी में वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अरजरिया, महेश पटेरिया, चंद्रकांत यादव , लक्ष्मी नारायण शर्मा, योगेश पटेरिया , सोनिया पांडे तथा उरई में वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा , केपी सिंह , संजय श्रीवास्तव, दीपक अग्निहोत्री , अरविंद द्विवेदी , विमल पांडे , मनीष तिवारी , श्रीकांत शर्मा , राहुल दुबे , सुधीर राणा , बृजमोहन निरंजन , लालजी, नसीम अहमद , महावीर , इबादत अली शानू , आदि शोक जताने वालों में शामिल हैं |