उरई | हरदोई गूजर के पास मध्य प्रदेश के नंबर की स्कार्पियो से ढाई लाख रूपये का कैश मिला जिसके सम्बन्ध में गाडी का चालक मौके पर तत्काल कोई कागजात पेश नहीं कर सका | चेकिंग दल ने फिलहाल बरामद रकम कब्जे में ले ली है \
बताया गया है कि एट थाना क्षेत्र में ऍफ़ एस टी दल ने थाना पुलिस के सहयोग से चेंकिंग करते समय हरदोई गूजर तिराहे पर स्कार्पियो नंबर एम् पी 30 सी 3088 को रोक कर तलाशी ली जिसमें 2 लाख 50 हजार रूपये कैश मिले | गाडी के ड्राइवर राघवेन्द्र निवास्र्र रवा पोस्ट भेंड से जब उक्त रकम के कागज़ मांगे गए तो वह संतोष जनक जवाब न दे सका | तात्कालिक तौर पर चेंकिग दल ने रकम कब्जे में ले कर आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा ताकि रकम वापस की जा सके |