जालौन-उरई । शनिवार की रात मोहल्ला खंडेराव में कूलर ठीक कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव निवासी ज्ञान सिंह (42) पुत्र पन्नालाल के घर का कूलर खराब हो गया ंथा। गर्मी अधिक होने और कूलर न चलने से परेशान ज्ञान सिंह रात में ही कूलर को सही करने लगे। कूलर सही करते समय अचानक उनको करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गए। परिजनों ने जब उन्हें जमीन पर पड़ा देखा तो तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। पति की मौत ही जानकारी होने पर पत्नी रजनी रो रोकर बेहाल हो गई। पुत्र आदर्श (12) व योगेश (9) एवं पुत्री प्रांशी (15) भी गमगीन नजर आए।