back to top
Sunday, September 8, 2024

 जनसमुदाय तक परिवार नियोजन सेवाएं पहुंचाने पर जोर

Date:

Share post:

 

उरई। शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय में हुई  जिसमें सिटी प्लान की समीक्षा की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा​ कि परिवार नियोजन सेवाओं को जनसमुदाय तक पहुंचाने के लिए सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी। शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस और छाया दिवस सभी वार्डों में नियमित रुप से आयोजित किए जाए। जहां आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्री नहीं हैं , वहां अतिरिक्त दिवस आयोजित किए जाए। इसमें शिक्षा विभाग और आईसीडीएस विभाग का भी सहयोग लिया जाए । उन्होंने कहा कि निजी ​अस्पतालों द्वारा हेल्थ मैनेजमेंट एंड इनफोरमेशन सिस्टम (एचआईएमएस) पोर्टल पर रिपोर्टिंग सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जाए। जिससे डाटा संग्रह में कोई दिक्कत न हो। शहरी बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश आर्या ने कहा कि उनके स्तर का जो भी सहयोग होगा, किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अर​विंद सिंह ने विश्व जनसंख्या दिवस को सफल बनाने पर चर्चा की।

पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया के जिला प्रतिनिधि शरद श्रीवास्तव ने शहरी स्वास्थ्य में अब तक हुए कार्यों का ब्योरा भी रखा। उन्होंने परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दिया। शहरी स्वास्थ्य कोआर्डिनेटर संजीव कुमार चंदेरिया ने परिवार रजिस्टर को दुरुस्त रखने पर जोर दिया। बैठक में चोब सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...