उरई। शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय में हुई जिसमें सिटी प्लान की समीक्षा की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं को जनसमुदाय तक पहुंचाने के लिए सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी। शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस और छाया दिवस सभी वार्डों में नियमित रुप से आयोजित किए जाए। जहां आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्री नहीं हैं , वहां अतिरिक्त दिवस आयोजित किए जाए। इसमें शिक्षा विभाग और आईसीडीएस विभाग का भी सहयोग लिया जाए । उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा हेल्थ मैनेजमेंट एंड इनफोरमेशन सिस्टम (एचआईएमएस) पोर्टल पर रिपोर्टिंग सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जाए। जिससे डाटा संग्रह में कोई दिक्कत न हो। शहरी बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश आर्या ने कहा कि उनके स्तर का जो भी सहयोग होगा, किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने विश्व जनसंख्या दिवस को सफल बनाने पर चर्चा की।
पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया के जिला प्रतिनिधि शरद श्रीवास्तव ने शहरी स्वास्थ्य में अब तक हुए कार्यों का ब्योरा भी रखा। उन्होंने परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दिया। शहरी स्वास्थ्य कोआर्डिनेटर संजीव कुमार चंदेरिया ने परिवार रजिस्टर को दुरुस्त रखने पर जोर दिया। बैठक में चोब सिंह आदि मौजूद रहे।