उरई।
विश्वकर्मा जयंती पर सरकार की ओर से एक और ईवेंट कराया गया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज के दिन हस्तशिल्पियों, कारीगरों और अभियंताओं को बधाई देते हुये लाभार्थियों को टूल वितरण के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी सभागार में दिखाया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चैहान इस अवसर पर खासतौर से उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ मनीष, सौरभ, पिंकी, प्रताप आदि को टूल किट उपलब्ध कराये और हरीशंकर व आशिक खा को चेके वितरित की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, सहायक उपायुक्त कामेश्वर भी मौजूद रहे।