उरई | रविवार को ग्राम निवासी हवलदार श्याम सिंह राठौड़ का लंबी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया । उन्होंने भारतीय सेना की इंजीनियर रेजीमेंट में रहते हुए ऑपरेशन मेघदूत में भाग लिया था ।
आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने उन्हें राष्ट्रध्वज के साथ अंतिम सलामी दी। पूर्व सैनिकों में कैप्टन अखिलेश नगायच के साथ हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़, हवलदार राघवेंद्र सिंह सेगर, कैप्टन संतोष कुमार रायकवार, सूबेदार अशोक कुमार विश्वकर्मा, हवलदार श्रीकांत द्विवेदी, हवलदार अमर सिंह पाल, सूबेदार सरनाम सिंह भदोरिया, हवलदार ददन सिंह राठौड़, हवलदार राजेंद्र सिंह राठौड़ हवलदार श्रीकांत द्विवेदी, हवलदार राज बहादुर सिंह, सिपाही विश्व वीर सिंह, नायक बाबू सिंह, सूबेदार देवेंद्र सिंह राठौड़ सहित अधिक संख्या में पूर्व सैनिक और ग्रामवासी मौजूद रहे।