उरई | आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर ग्राम चुर्खी में तंबाकू से होने वाली कैंसर आदि भयानक बीमारियों के बारे में जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ पूर्व सैनिक पेंशन सेवा केंम्प का भी आयोजन किया।
लोगों को जागरुक करते हुए कैप्टन अखिलेश नगायच ने इस अवसर पर कहा कि आज की युवा पीढ़ी तंबाकू सेवन से अपने जीवन को नर्क में धकेल रही है। विश्व में सबसे अधिक 70 प्रतिशत लोग हमारे देश में तंबाकू का सेवन कर रहे हैं और दांत के रोगों के अलावा मुंह का कैंसर, गले के कैंसर तथा फेफड़े आदि की भयानक बीमारियों से जूझ रहे है । लोगों से समाज में एक दूसरे को जागरूक करने की आवश्यकता है | एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार उदय पाल सिंह ने लोगों का आवाहन किया कि अगर हर व्यक्ति कम से कम पांच लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करने की मन में ठान लें तो समाज अवश्य जागरूक होगा | उपाध्यक्ष हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि WHO की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में लगभग 80 लाख लोग हर वर्ष तंबाकू के सेवन से मर रहे हैं जिसमें 70 लाख सीधे तंबाकू का सेवन करने वाले लोग होते हैं तथा 10 लाखके लगभग उनके पास रहने वाले लोग होते हैं। संगठन के उरई संयोजक कैप्टन संतोष कुमार रायकवार ने उपस्थित लोगों को नशा से दूर रहने कि शपथ दिलाई और पूर्व सैनिकों को डीएससी अकाउंट की जानकारी दी। चुर्खी क्षेत्र संयोजक हवलदार अमर सिंह पाल ने लोगों को केंद्रीय सैनिक बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी । हवलदार राजकुमार वर्मा ने उरई के मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। इस मौके पर सूबेदार अशोक कुमार विश्वकर्मा, हवलदार अरविंद सिंह चौहान , हवलदार जितेंद्र सिंह, सरदार सरसेला, कैप्टन छेदा सिंह, आनंद महाराज उर्फ लल्लू द्विवेदी पुत्र स्व० श्री केदार नाथ द्विवेदी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, ह० नरेश चौहान, ह० मारकंडेय चौहान, ह० अनिल सिंह चौहान, ह० राजबीर उर्फ भूरे चौहान पूर्व प्रधान, ह० धरमवीर सिंह, ह० जितेंद्र सिंह, श्रीमती नन्ही देवी, लल्ला राजा सहित कई पूर्व सैनिक और ग्रामीण उपस्थित रहे ।