उरई | पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने डीहा गांव में ऐसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार उदय पाल सिंह के आवास पर पुलवामा के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे देश के लिए दुःख भरा दिन है जिसमें 14 फरवरी 2019 को कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के काफिले पर आत्मघाती आतंकवादियों ने हमारी सीआरपीएफ के 40 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था । हमारे वीरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उपाध्यक्ष हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि शहीदों के परिवारों के साथ हम सभी की संवेदनाएं हैं। श्रद्धांजलि सभा में हवलदार राघवेंद्र सिंह सेंगर, हवलदार सुनील सिंह गुर्जर , हवलदार अमर सिंह पाल, नायब सूबेदार राधेश्याम दोहरे, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार पाल, हवलदार सुनील विश्वकर्मा, हवलदार जितेंद्र कुमार गुबरेले , हवलदार जबर सिंह राजावत सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने उपस्थित हो कर श्रद्धांजलि अर्पित की।