उरई | मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वी जयंती बड़ी धूम धाम से मनायी गयी जिसमें उपस्थित लोगों ने सर्व प्रथम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की | इसके बाद नेताजी के जीवन और स्वाधीनता संग्राम में उनके अतुलनीय योगदान पर विचार व्यक्त किए गए | वक्ताओं ने उनके आदर्शों को देशभक्ति की प्रेरणा बताया |
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से संरक्षक कैप्टन मास्टर सिंह, अध्यक्ष सूबेदार मेजर आशाराम दोहरे, उपाध्यक्ष सूबेदार रूपराम पाल, महासचिव कैप्टन गंगाराम पाल , उपाध्यक्ष सूबेदार एच एस, भदौरिया, सैनिक बन्धु कमेटी के उपाध्यक्ष कैप्टन महेंद्र सिंह , हवलदार दशरथ पाल, सूबेदार वृन्दावन पाल, सूबेदार अयोध्या प्रसाद याज्ञिक, हवलदार रामशरण दोहरे, नायब सूबेदार बलराम दोहरे, सूबेदार बलराम पाल , सूबेदार अर्जुनसिंह, सूबेदार ऊदल सिंह के साथ साथ पूर्व सैनिक जयदेव सिंह यादव, जितेन्द्र सिंह यादव, सूबेदार बी एस चौहान सहित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के संदीप तरसौलिया , पूर्व सैनिक सीताशरण , सुनील कुमार गुप्ता, मुन्नी देवी तथा राहुल व अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे |