उरई। आबकारी निरीक्षक एम .पी.सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बबीना डेरा, चतेला व पथरेहटा मे छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। उक्त प्रकरण में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं । टीम द्वारा ढाबे एवं परचून आदि की दुकानों को भी चेक किया गया। साथ ही क्षेत्र अंतर्गत देशी,विदेशी,वियर दुकानों की गोपनीय तरीके से टेस्ट परचेसिंग की गई तथा दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता को भी देखा गया। निरीक्षण के दौरान दुकान संचालकों को कठोर चेतावनी दी गई। दुकानों पर किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता न अपन ई जाए,अन्यथा की दशा में कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कोई भी उल्लेखनीय अनियमितता नहीं पाई गई। इस दौरान टीम में सुनील वर्मा,सिराज अली,मूलचंद्र शामिल रहे।