उरई | इफको उरई द्वारा गत दिनों ग्राम पिंडारी , विकास खंड एट में नैनो उर्वरक एवं जैव उर्वरक आधारित एक किसान सभा का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में लखनऊ से आये मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक यतेंद्र तेवतिया, इफको आर जी बी महेश पांडेय , ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह राजपूत , कोमल सिंह यादव एवं इफको क्षेत्र प्रबन्धक शुभम मिश्रा उपस्थित रहे I
मुख्य अतिथि ने विस्तार से नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी पर चर्चा की एवं किसान को प्रयोग विधि के बारे में समझाया I उन्होंने बताया की नैनो डी ए पी के द्वारा जड़ शोधन एवं बीज शोधन करने से किसान को लाभ प्राप्त होगा I क्षेत्र प्रबंधक शुभम मिश्रा ने जैव उर्वरक के लाभ समझाते हुए सभी किसानो को निशुल्क जैव उर्वरक प्रदान किया गया I कार्यक्रम के पश्चात उन्नतिशील किसान राजेंद्र पालीवाल के निवेदन पर उनके यहाँ नैनो डी ए पी का प्रदर्शन लगाया गया I कार्यक्रम में इफको एम सी , इफको बाजार स्टाफ सहित एक सैकड़ों से अधिक लोग उपस्थित रहे I