माधौगढ़ -उरई। कहते हैं कि जब हौसले बुलंद हो तो सफर में आने वाले कांटे भी रास्ता नहीं रोक सकते हैं | यह आज कर दिखाया 105 साल की बुजुर्ग कमल कुंवर ने।
सोमवार को पांचवें चरण के लिए हुए चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया गया। इस भीषण गर्मी में जिला प्रशासन की जनपद में शत प्रतिशत मतदान की अपील के प्रति न केवल युवाओं में बल्कि बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला।
माधौगढ़ विकासखंड के ग्राम मिर्जापुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं परमार्थ संस्था के निदेशक अनिल सिंह व सचिव डॉक्टर संजय सिंह की 105 वर्षीय दादी कमल कुंवर ने भी इस चिलचिलाती धूप में अपने नातियो के साथ मतदान स्थल पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है इसलिए हर व्यक्ति के निष्पक्ष होकर अपने मत को प्रयोग करना चाहिए।