उरई | आधा दर्जन से अधिक किन्नरों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी डॉ ईरजराजा को शिकायती पत्र सौंपते हुये बताया कि रेलवे स्टेशन की जीआरपी व आरपीएफ पुलिस आये दिन उनको परेशान करती है जबकि दूसरे समुदाये के किन्नर रेलवे स्टेशन पर जमकर उगाही कर रहे हैं उनसे पुलिस कुछ नहीं कहती । उन्होंने मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने उनको जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया । जानकारी के अनुसार किन्नर दिव्या बाई स्टेशन रोड किन्नर गद्दी की मालिक हैं जबकि झांसी, कानपुर आने जाने वाली ट्रेनों में दूसरी बिरादरी के किन्नर यात्रियों से जबरन रुपयों की उगाही कर रहे हैं। जिससे बदनामी उनकी होती है |
इसकी शिकायत दिव्या ने स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ थाना प्रभारी व जीआरपीएफ थाना प्रभारी को तीन तीन बार लिखित रूप में की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने जीआरपी व आरपीएफ पुलिस पर आरोप लगाते हुये बताया कि पुलिस दूसरे समुदाये के किन्नरों से महीना बंदी लेटी है। इसलिय दूसरे समुदाय के किन्नरों से कुछ भी नहीं कहा जाता । इस पर एसपी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये। प्रार्थनापत्र देने वालों में किन्नर गददी मालिक दिव्या बाई, शिवांगी, साक्षी, करिश्मा, वैष्ण्वी, नैना समेत आधा दर्जन से अधिक किन्नर मौजूद थे।