सिरसाकलार-उरई. थाना क्षेत्र के ग्राम लोहई दिवारा में अन्ना मवेशियों से फसल बचाने के लिए एक किसान के खेत में चारो तरफ बिजली के तार डाले थे जिसके करंट की चपेट में आकर तीन अन्ना गोवंश की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत गोवंश के शवों का पोस्टमार्टम कराकर बाद में उनको दफन कराया.
अन्ना गोवंश विचरण कर किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं. अपनी फसल बचाने के चक्कर में एक किसान ने पड़ोस के नलकूप से जोड़ कर अपने मटर के खेत में चारों ओर बिजली के तार लगा दिए थे. जिसकी चपेट में आकर मंगलवार की सुबह तीन गोवंश झुलस गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई .किसान की सूचना पर गांव के जिम्मेदार किसान की मिली भगत से गोवंश को दफनाने के चक्कर में थे तभी किसी ने पुलिस को सूचना कर दी. इस पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुची जिसे देखकर सभी भाग खड़े हुए. पशु चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस की देख रेख में दफन कराया गया. मौके पर सीओ जालौन रविंद्र कुमार गौतम और विद्युत विभाग के एसडीओ कुठोंद अभिषेक यादव व जेई अजीम सिद्धकी ने मौके पर पहुंचकर जाच पड़ताल की. लीगल अनलीगल कनेक्शन की जानकारी की.
थाना प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि तहरीर मिल गई है. जाँच कर सम्बंधित के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा.