उरई | सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम जखा में जमीन की जुताई के विवाद को लेकर मंगलवार की रात एक ही परिवार के दो पक्षो में झगड़ा हुआ जिसमें लाठी , डंडे , फरसा चले | बेटे को बचाने वृद्ध पिटा आया तो उस पर भी फरसा पद गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल होने के कारण उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया है । घटना से गांव में दहशत का माहौल है | मृतक के पुत्र की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा है |
बता दें कि ग्राम जखा में दिवंगत माँ के नाम की जमीन की जुताई परशुराम सिंह ने कर ली थी जो दूसरे पक्ष को नागवार गुजरा | इसी को लेकर मंगलवार की रात 8 बजे के लगभग खौफनाक वारदात का मामला सामने आया | इसके बाद दूसरे पक्ष से राजू प्रमोद ,सत्यम, शिवम किशन सहित पांच व अज्ञात लोग लाठी कुल्हाड़ी फरसा लेकर परशुराम के घर के भीतर घुसकर गाली गलौज कर बेटे चतुर सिंह के साथ मारपीट करने लगे | बचाव करने आये पिटा 60 वर्षीय परशुराम को भी उन लोगों ने फरसा से ताबड़तोड़ वार कर डाले | इस दौरान उनके घर की महिलाएं और बच्चे बुरी तरह भयभीत होकर चिल्लाने लगे | आवाज सुनकर आए मोहल्ले के लोगों ने आनन फानन घायल पिता और पुत्र को जिला अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया | देर रात इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया | घटना से गांव में सनसनी फैल गई | बुधवार की सुबह जालौन सीओ राम सिंह ने थाना प्रभारी ब्रजेश बहादुर सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की | सीओ ने बताया कि पुत्र की शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ का हत्या मुकदमा लिखा गया है | जल्द ही गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की जाएगी | इस बीच आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है |