back to top
Monday, December 2, 2024

अनाथ हुए बच्चों को प्रशासन के सहयोग से मिली सहायता,आवास और कृषि पट्टा फ़ायनल

Date:

Share post:

माधौगढ़-उरई | रविवार की शाम  बाजार से सामान लेकर जा रहे युवक को हरौली रोड पर लक्ष्मणपुर के पास शराब के नशे में धुत ट्रैक्टर चालक शैलेन्द्र यादव निवासी सूपा ने टक्कर मार दी थी। जिसकी वजह से व्यक्ति ब्रजेन्द्र सिंह पुत्र प्रवेंद्र सिंह निवासी हरौली की मौत हो गई थी। उसके बाद ग्रामीणों ने शव को रखकर रोड जाम कर दिया और प्रदर्शन किया था। बाद में एडिशनल एसपी के आने के बाद जाम खुल सका था। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक अपने 4 नाबालिग बच्चों की देखभाल करता था | उसके न रहने से  यह बच्चे अनाथ हो गए हैं |  ध्यान रहे कि बच्चों की मां भी बहुत पहले गुजर चुकी  थी । ऐसे में  अनाथ हुए बच्चों को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए ।  प्रशासन ने दरियादिली दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को  फौरी तौर पर मदद के लिए आश्वासन दे कर शांत कराया था । इस क्रम में  एसडीएम सुरेश पाल ने लेखपाल कल्पना और प्रधान हरौली को 2 एकड़ पट्टे के लिए प्रस्ताव कर जल्द से जल्द पट्टा दिलाने को कहा। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का पूरा प्रयास करने की बात कही। उन्होंने किसान दुर्घटना बीमा के तहत बीमा भी दिलवाने के भरोसे दिलाया है।

 

मृतक के चार बच्चे हुए अनाथ

 

मृतक ब्रजेन्द्र सिंह पत्नी के गुजरने के बाद अपने 4 बच्चों विजय लक्ष्मी,दिव्या,अभय और राधेश्याम की परवरिश पालन-पोषण करता था। मां के गुजरने के बाद बच्चों को कभी पिता के रहते मां की याद न आई लेकिन ईश्वर का क्रूर  न्याय देखिए कि अब बच्चों के ऊपर से बाप का साया भी उठा लिया। फ़िलहाल युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवम सिंह,विश्व हिन्दू परिषद से आचार्य तेजस और नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेन्द्र व्यास ने एसडीएम से मिलकर ज्यादा से ज़्यादा सरकारी मदद दिलाये जाने की बात कही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...