माधौगढ़-उरई | रविवार की शाम बाजार से सामान लेकर जा रहे युवक को हरौली रोड पर लक्ष्मणपुर के पास शराब के नशे में धुत ट्रैक्टर चालक शैलेन्द्र यादव निवासी सूपा ने टक्कर मार दी थी। जिसकी वजह से व्यक्ति ब्रजेन्द्र सिंह पुत्र प्रवेंद्र सिंह निवासी हरौली की मौत हो गई थी। उसके बाद ग्रामीणों ने शव को रखकर रोड जाम कर दिया और प्रदर्शन किया था। बाद में एडिशनल एसपी के आने के बाद जाम खुल सका था। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक अपने 4 नाबालिग बच्चों की देखभाल करता था | उसके न रहने से यह बच्चे अनाथ हो गए हैं | ध्यान रहे कि बच्चों की मां भी बहुत पहले गुजर चुकी थी । ऐसे में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए । प्रशासन ने दरियादिली दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को फौरी तौर पर मदद के लिए आश्वासन दे कर शांत कराया था । इस क्रम में एसडीएम सुरेश पाल ने लेखपाल कल्पना और प्रधान हरौली को 2 एकड़ पट्टे के लिए प्रस्ताव कर जल्द से जल्द पट्टा दिलाने को कहा। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का पूरा प्रयास करने की बात कही। उन्होंने किसान दुर्घटना बीमा के तहत बीमा भी दिलवाने के भरोसे दिलाया है।
मृतक के चार बच्चे हुए अनाथ
मृतक ब्रजेन्द्र सिंह पत्नी के गुजरने के बाद अपने 4 बच्चों विजय लक्ष्मी,दिव्या,अभय और राधेश्याम की परवरिश पालन-पोषण करता था। मां के गुजरने के बाद बच्चों को कभी पिता के रहते मां की याद न आई लेकिन ईश्वर का क्रूर न्याय देखिए कि अब बच्चों के ऊपर से बाप का साया भी उठा लिया। फ़िलहाल युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवम सिंह,विश्व हिन्दू परिषद से आचार्य तेजस और नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेन्द्र व्यास ने एसडीएम से मिलकर ज्यादा से ज़्यादा सरकारी मदद दिलाये जाने की बात कही है।