back to top
Saturday, October 5, 2024

बिजली के शार्ट सर्किट से घर में लगी आग , सवा तीन लाख की नकदी के साथ 10 लाख का सामान जल कर ख़ाक  

Date:

Share post:

 

जालौन-उरई। बिजली के शार्टसर्किट से घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से सिलिंडर फटा साथ ही वृद्धा झुलसी। गंभीर हालत में वृद्धा को ग्वालियर रेफर किया गया। आग से घर में गृहस्थी का सामान और सवा तीन लाख की नकदी सहित करीब दस लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी कल्लू दोहरे शनिवार को गांव में नौटंकी का कार्यक्रम देखने गया था। घर में उनकी मां रामदेवी अकेली थी। रात करीब 12 बजे बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से रसोई में रखा गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। आवाज सुन कर लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं, आग लगते ही रामदेवी की नींद खुल गई और वह बाहर भागी। लेकिन आग की लपटों से वह झुलस गई। आग लगी देखकर कल्लू दोहरे भी आ गए और गांव के लोगों के साथ उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया | साथ ही दमकल को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार,एसडीएम माधोगढ़, प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी, नायाब तहसीलदार मुकेश आदि मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं गंभीर रूप से झुलसी रामदेवी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया, जहां गंभीर हालत होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। गृहस्वामी कल्लू ने बताया कि ट्रैक्टर खरीदने के लिए घर में सवा तीन लाख रुपये नकद रखे थे वह भी जल गए। लगभग दो लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात, 20 क्विंटल गेहूं, 25 क्विंटल भूसा, 70 प्लास्टिक के पाइप, 60 स्प्रिंकलर चिड़ियां सहित गृहस्थी का अन्य सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही सिलेंडर फटने के कारण पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। आग से गाय व भैंस का एक बछड़ा झुलसा है जबकि चार बकरियों की जलकर मौत हो गई है। दो दिन बाद उसे ट्रैक्टर खरीदने जाना था, लेकिन आग ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। अब उसके सामने भोजन की व्यवस्था तक जुटाना मुश्किल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Open the Door to Success with Door Ka Tandoor – The Veg Franchise That Works

Door Ka Tandoor is a lighthouse of quality, history, and health in today's fast-paced world, where convenience often...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...