जालौन-उरई | श्री बाराही देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी मेले का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष तथा सभासदों द्वारा विधिवत् मां बाराही देवी की पूजा अर्चना कर तथा मजार पर चादर चढाकर किया गया । नगर के ऐतिहासिक तथा प्राचीन श्री बाराही देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का शनिवार को विधिवत्त शुभारंभ किया गया | नगर पालिका अध्यक्ष नेहा मित्तल ने फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया । नगर पालिका अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल तथा 25 वार्ड के सदस्यों ने मां बाराही देवी की पूजा अर्चना की| इसके बाद मेला परिसर में स्थित मजार पर जाकर चादर चढ़ाई । इस दौरान अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर , एस आई देवेंद्र सिंह, कमलेश त्रिपाठी लिपिक , जे ई प्रवीण कुमार , टी एस अखिलेश नायक, आर आई अनूप कुमार, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी रविंद्र सलूजा सहित समस्त नगर पालिका के सभासद मौजूद रहे |