सिरसाकलार-उरई।
कुठौंद ब्लॉक के ग्राम जहटौली में निशुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पंचायत भवन में किया गया। जिसमें मरीजों के परीक्षण के साथ उन्हें दवायें भी वितरित की गयीं। शिविर में सर्वाधिक मरीज खांसी, जुखाम व घुटनों के दर्द के आये।
आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित हुये इस शिविर में जखा स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय के डा. शिरीष यादव ने 50 से ज्यादा मरीजों को देखा और उन्हें दवायें दिलायीं।