उरई. एट थानातर्गत हरदोई गूजर में युवती ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल रहा है.
सूत्रों के अनुसार हरदोई गूजर निवासी रमाकांत पाल की 22 वर्षीया पुत्री दीक्षा आज फांसी पर झूलते पायी गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसने ख़ुदकुशी की है लेकिन क्यों इसका उत्तर अभी तक पुलिस तैयार नहीं कर पायी है. पुलिस ने इसके लिए इंतज़ार करने को कहा है.