लोहरा( बांदा) | स्व सुनीता देवी शर्मा धर्मपत्नी पूर्व सांसद राम रतन शर्मा की स्मृति में ग्राम लोहरा में हो रही दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में ग्राम गोयरा की टीम ने पारीक्षा की टीम को 25 -18, 25-17 और 25 -22 से हराकर बाजी मारी l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम के कप्तान इमरान तथा उपविजेता पारीक्षा टीम के कप्तान बाबू को पुरस्कार देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को इसी तरह प्रोत्साहन मिलना चाहिए ताकि गांव के प्रतिभावान लड़को और लड़कियों की प्रतिभा को और निखारा जा सके जिससे भविष्य में वे अपने गांव, जिले, प्रदेश और देश में नाम रोशन कर सकें l उन्होंने ग्राम लोहरा में पिछले 15 वर्षों से लगातार चल रही स्व सुनीता देवी शर्मा धर्मपत्नी पूर्व सांसद राम रतन शर्मा क्षेत्रीय ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता करने वाले आयोजकों की भी सराहना की l इस अवसर पर सीबीआई के चर्चित जज रहे अवधेश नारायण द्विवेदी , पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक अवस्थी, विश्व हिंदू परिषद के हमीरपुर के जिला अध्यक्ष रामदत्त पांडे ,वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे शिवकुमार गुप्ता, पूर्व बार अध्यक्ष बांदा आनंद सिंन्हा, एजाज अहमद ,अवधेश गुप्ता खादी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह ,लोक भारती के सदस्य तथा ए_ सोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (_ADR) के उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर अनिल शर्मा ,कार्यक्रम संयोजक और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं बार संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू ,अशोक दीक्षित एडवोकेट, भाजपा नेता निखिल सक्सेना ,रोहन सिंन्हा, पूर्व अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, इं राजेंद्र शर्मा ,अरुण शर्मा, गजराज सिंह, सबल सिंह ,सुरेंद्र सिंह ग्राम प्रधान,लोहरा .सुरेश रैकवार ,पूर्व प्रधान अंगद मिश्रा ने विजेता और उप विजेता टीमों के सभी खिलाड़ियों और रेफरी बब्बन सिंह, रमाकांत त्रिपाठी ,रामबाबू त्रिपाठी ,रशीद ,ओम प्रकाश त्रिपाठी , संजय मिश्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया | सभी का आभार कार्यक्रम संयोजक अशोक त्रिपाठी जीतू ने जताया |
ड्राइवर की लापरवाही से भटक गए जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल
ग्राम लोहरा में स्व सुनीता देवी शर्मा धर्मपत्नी पूर्व सांसद राम रतन शर्मा की स्मृति में हो रही दो दिवसीय क्षेत्रीय ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कल शाम मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल को पुरस्कार वितरण के लिए जाना था लेकिन उनके ड्राइवर की लापरवाही की वजह से वह रास्ता भटक कर ग्राम लोहरा की जगह ग्राम अछरौड पहुंच गए | वहॉ से भटकते हुए छिउलहा बाबा के प्रसिद्ध धाम में हनुमान जी के मंदिर पहुंच गए जहां उन्हें कार्यक्रम के संयोजक अशोक त्रिपाठी जीतू से यह जानकारी मिली कि वॉलीबॉल पुरस्कार वितरण समारोह अब समाप्त हो चुका है जिसके कारण वे मंदिर के दर्शन करके वापस बांदा लौट आए |