उरई | नेशनल हाई वे से शहर के एंट्री पॉइंट रिनिया बडागांव पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने अपनी निधि से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति को समर्पित भव्य प्रवेश द्वार निर्मित कराया है जिसका लोकार्पण पूरे तामझाम के साथ सोमवार को अटल जी के जयंती के अवसर पर हुआ |
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के हाथों से यह लोकार्पण कराया गया | इस अवसर पर भाजपा के तमाम दिग्गज नेता जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित , जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ,माधौगढ़ के विधायक मूलचंद निरंजन , क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय आदि उपस्थित रहे | इस अवसर पर सभी नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं की अभ्यर्थना करते हुए सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा न कहा कि अपल जी जैसे महान नेता सदियों में पैदा होते हैं | पूर्व प्रधानमंत्री ने सुशासन को विकास और समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों की सेवा के रूप में परिभाषित किया जिसे हमारी पार्टी और हमारे नेता जन नायक नरेंद्र मोदी जी ने पूरी तरह आत्मसात किया है | इस रास्ते पर चलने और आगे बढ़ने का संकल्प हम लोगों ने संजोया है |