उरई | ग्राम हरदोई गूजर के कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उक्त कोटा निरस्त कर नए कोटेदार की नियुक्ति की मांग की है |
हरदोई गुजर निवासी श्याम किशोर , रविकांत तिवारी , अनूप कुमार , बलवान रजक , रवि राठौर , श्यामू , तकदीर सिंह और मुनू जातव आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भेंट की और उन्हें गाँव के कोटेदार के खिलाफ शिकायती ज्ञापन सौंपा |
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कोटेदार मनमानी कर रहा है | पहले एक दिन वह सभी कार्ड धारकों से बिना माल बांटे पोश मशीन में अंगूठा लगवा लेता है | इसके बाद वह किसी और दिन वितरण शुरू करता है जिसमें निर्धारित से कम मात्रा में सामग्री दी जाती है | आपत्ति करने पर धमकाता है और कहीं भी शिकायत करने का चैलेज करता है | पूर्ति विभाग में उसके खिलाफ शिकायत कूड़ेदान में दाल दी जाती हैं | बताया गया है कि ग्रामीणों के ज्ञापन पर जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं |