उरई.जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, खेत तालाब योजना व राष्ट्रीय कृषि सतत मिशन योजना में जो भी कार्य कराया जाए उसका स्थलीय व भौतिक निरीक्षण व परीक्षण जरूर करें। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों को लाभान्वित किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा जो भी कार्य कराया जाए उसकी सूची साथ ही लाभार्थी व किसानों की सूची क्षेत्रफल के आंकड़े सहित संबंधित अधिकारी के मोबाइल नंबर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं या जो अभी वर्तमान में गतिमान है, ऐसे सभी कार्यों की कार्य के पहले की कार्य के समय की व कार्य पूर्ण होने तक की फोटोग्राफ उपलब्ध कराई जाए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना वित्तीय वर्ष 2023- 24 जालौन प्रथम इकाई को 300 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष 150 हेक्टेयर कार्य किया गया है, डी0पी0ए0पी उरई इकाई को 300 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष 100 हेक्टेयर कार्य किया गया है,
जालौन द्वितीय इकाई को 150 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष 46 हेक्टेयर कार्य किया गया है, रा0 जला0 उरई इकाई को 150 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष अभी तक कार्य ही नही कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तेज गति से कार्यों को पूर्ण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इसी प्रकार खेत तालाब योजना व राष्ट्रीय कृषि सतत मिशन योजना की प्रगति की गहन समीक्षा कर निर्देश दिए कि खेत तालाब योजना से किसानों के खेत में लघु एवं मध्यम तालाबों का कार्य किया जाता है, ऐसे सभी तालाबों फोटोग्राफ उपलब्ध कराए जिससे तालाबों का सत्यापन किया जा सके। उन्होंने राष्ट्रीय कृषि सतत मिशन योजना की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, प्रभारी भूमि संरक्षण अधिकारी गौरव यादव सहित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।