back to top
Monday, December 2, 2024

*पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, जेल भेजा गया*

Date:

Share post:

 

 

रामपुरा-उरई l पत्नी की डंडा से पीट पीट पर नृशंस हत्या करने वाला दरिंदा पति गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है l

रामपुरा थाना अंतर्गत ऊमरी नगर में दो दिन पूर्व पत्नी की डंडा से पीट पीट पर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है l प्राप्त विवरण के अनुसार गत रविवार को ऊमरी नगर के गूंज मोहल्ला निवासी श्रीमती रोशनी देवी पत्नी कैलाश उम्र लगभग 28 वर्ष की गृह कलह से तंग आकर उसके पति ने डंडा से पीट पीट कर हत्या कर दी l बताया जाता है कि मृतका रोशनी देवी का पति कैलाश परिवार के भरण पोषण के लिए जयपुर (राजस्थान) में पानी पुरी का धंधा करता है एवं रोशनी देवी अपने 6 वर्षीय पुत्री और 5 वर्षीय पुत्र के साथ ऊमरी में ही रहती थी l रक्षाबंधन पर्व के लिए दो दिन पूर्व कैलाश जयपुर से अपने घर ऊमरी आया था l घटना से पूर्व कैलास पत्नी को साथ लेकर अपनी ससुराल गोहन थाना अंतर्गत ग्राम रंधौरा गया गया था इसके बाद बिना रुके अपनी पत्नी को साथ लेकर वापस ऊमरी चला आया था l घर आकर पति पत्नी में किसी बात को लेकर बहुत वाद विवाद झगड़ा हुआ परिणाम स्वरुप क्रोध में पति कैलाश पुत्र स्वर्गीय रामकुमार ने डंडा से अपनी पत्नी रोशनी देवी की मारपीट शुरू कर दी और तबतक पीटता रहा जबतक रोशनी देवी की मृत्यु नही हो गई l घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक जालौन, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ एवं रामपुरा थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया l इस घटना को रामपुरा थाने में मु.अ.स. 111/24 ,भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत पंजीकृत किया गया l पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष रामपुरा योगेंद्र कुमार पटेल मय हमराही वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी विकास कुमार व चालक आरक्षी जावेद अख्तर ने अभियुक्त कैलाश को मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है l

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...