उरई | बेतवा के सुरम्य घाट का अनिर्वचनीय आकर्षण एक बार फिर कलंकित हो गया जब यहाँ पिकनिक मनाने आये 5 युवक पवित्र नदी में जल क्रीडा के दौरान गहरे में चले जाने से डूब कर निर्मम काल का ग्रास बन गए |
बताया जाता है कि सोमवार को पाँचों मित्र जैसे यमराज के लुभावने आमन्त्रण के खिचाव के वशीभूत हो कर बेतवा के चारों दिशाओं में प्रसिद्द सला घाट पर अनिर्वचनीय आनंद के पान के लिए जा पहुंचे | उन्हें अंदाजा नहीं थी कि यह आमन्त्रण उनके काल देव के ग्रास बनने की पट कथा लिखने के लिए दिया गया है | इन युवकों के साथ नियति के खेल का अंदाजा तब हुआ जब शाम घिरने के वाबजूद किनारे पर छूटी इनकी एक बाइक, एक स्कूटी , कपडे और जूते की लावारिस हालत देखी गयी | अनहोनी की आशंका से भरे लोगों ने फ़ौरन सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पहले स्थानीय गोताखोरों को तलब किया और उन्हें रात में ही नदी में उतारा \ उन्होंने नदी में बहुत देर तक हाथ पैर फटकारे लेकिन कोई हाथ नहीं लगा | पुलिस की सूचना पर अगले दिन राज्य आपदा नियंत्रक बल की टीम पहुँची जिसने आज दिन भर नदी को खंगाला | आखिरकार पाँचों युवकों के शव बरामद हुए तो उनके परिजनों के आर्त क्रंदन से मौके पर एकत्र क्षेत्रीय जनों के कलेजे फट पड़े |
फिलहाल मृतक युवकों की पहचान अनुभव बुंदेला पुत्र प्रदीप,कनिष्क पुत्र कल्याण सिंह,शिवा पुत्र रमाकांत,कोमिषय पुत्र महेंद्र पाल निवासी मोहल्ला बघौरा उरई के रूप में हुई है |