back to top
Sunday, September 8, 2024

फूल न खिले तो कांटों से भी निभाना सीखिए,लता मंगेशकर पुरस्कार से रेनुका सम्मानित

Date:

Share post:

••••••••••••••••••••••
~~~~~~~~~~~
उरई ।  लता मंगेशकर पुरस्कार समारोह में विद्यार्थियों को लता मंगेशकर के संघर्ष की कहानी बताई गयी। कहा गया कि चुनौतियों से यदि लता घबरा जाती तो शायद उनकी प्रतिभा से भी विश्व अपरिचित रह जाता।
अरविंद माधुरी तिवारी महाविद्यालय की बीएससी छात्रा रेनुका साहू को ‘लता मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। विद्यार्थी को नगद धनराशि सहित सम्मान पत्र दिया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अरुणा सक्सेना ने कहा कि लता बनना कोई आसान नहीं। उन्हें अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष करना पड़ा। यदि वे चुनौतियों से घबरा जाती तो आगे न बढ़ पाती। उन्होंने कहा कि भले ही कितनी भी विषम परिस्थिति क्यों न हो, हमें घबराना नहीं चाहिए। यदि  फूल न भी खिले तो कांटों से निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए।
प्रमुख अतिथि वंदना श्रीवास्तव ने कहा कि हमेशा सीखते रहने की आदत डालनी चाहिए। लता जी ने अपने जीवन में संघर्ष किया। त्याग और परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया था।
पुरस्कृत विद्यार्थी रेनुका ने कहा कि लता की जो जीवनी पढ़ी, उससे बहुत कुछ सीखने को मिला। पुरस्कार पाकर खुशी मिली।
इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ चित्रों पर माल्यार्पण किया। सरस्वती वंदना लक्ष्मी, सान्या और राधा पाल ने प्रस्तुत की। रामजी ने स्वागत गीत गाया। दीपिका पोरवाल  ने प्रभावपूर्ण संचालन किया। इस अवसर पर श्वेता शर्मा, योगेश पांडेय, आरती पांडेय, आरती सिंह, केके अग्रवाल, अनूप गुप्ता के अतिरिक्त विद्यार्थियों में दिव्या , खुशबू, खुशबू राजपूत, रोशनी सिंह, सोनाली, रश्मि, मुस्कान अंजली , सोनल , कौशकी, ईशा , राधा आदि उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...